मंडी का कमलाह अभेद्य किला
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मरपुर का अभेद्य माना जाने वाला ऐतिहासिक कमलाह किला आज मिटने की कगार पर पहुंच गया है. उचित रख रखाव न होने के कारण यह अभेद्य किला आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि कमलाह किले के संरक्षण के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा. मंडी जिला के धर्…